
Purnea, The India Top: पूरा बिहार गर्मी से बेहाल है। इसका असर स्कूल जाने वाले बच्चों पर सबसे अधिक देखा जा रहा है। इसको देखते हुए पूर्णिया के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने स्कूलों को 11 बजे के बाद बंद कर देने का निर्देश दिया है। जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसलिए जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार ने धारा 144 के तहत आदेश जारी करते हुए जिले के सभी विद्यालयों (सरकारी, निजी तथा आंगनबाड़ी केंद्रों) में पूर्वाह्न 11 बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। 27 अप्रैल से यह आदेश प्रभावी रहेगा।
पूर्णिया के प्राइवेट स्कूल के खुलने और बंद होने का अलग-अलग समय है। इसी तरह छुट्टियों का अलग-अलग समय है। कुछ स्कूलों में एक बजे तो कुछ में दो बजे छुट्टी हो रही थी। भरी दोपहर में छुट्टी के कारण गर्मी से बच्चे परेशान हो रहे थे। गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार दर्ज किया गया। इससे पहले भी पूरे सप्ताह पारा 35 से 39 डिग्री तक रहा।