Viral

90 साल की महिला बनना चाहती हैं मुखिया, कहा दादी की तरह रखूंगी पंचायत का ख़्याल

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क;बिहार में पंचायत चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में हर प्रत्याशी अपनी दावेदारी पक्की करने के लिए चुनाव प्रचार ज़ोरो शोरो से कर रहा है. इसी बीच एक 90 साल की महिला काफी चर्चे में है जो पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी के तौर पर हिस्सा लेना चाहती हैं. जब से उन्होंने इसकी घोषणा की है, सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. हर कोई दादी मां की हिम्मत और हौसलों की दाद दे रहा है. उर्मिला देवी बिहार के रोहतास जिले की हथिनी गांव पंचायत की वर्तमान तौर पर मुखिया हैं. वर्तमान में उनकी उम्र 90 साल बताई जा है. इतनी उम्र होने के बावजूद भी वो लोगों के घरों में जाकर उनकी समस्याएं सुन रही है और हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहीं है. 85 वर्ष में वो पहली मुखिया बनी थीं.

उन्होंने बताया कि मैं दादी के तौर पर पंचायत की सेवा करना चाहती हूं, क्षेत्र में कभी भी किसी को कोई समस्या होती है तो मैं उसका निवारण करने की पूरी कोशिश करती हूँ. 90 साल की उम्र में मुखिया बनने की छह रखती हैं ये महिला, कहती हैं- दादी की तरह पंचायत का ख़्याल रखूंगी
उर्मिला देवी की ये सोच बहुत ही बेहतरीन और सराहनीय हैं.

उर्मिला देवी ने सिर्फ 7वीं कक्षा तक पढ़ाई की हैं, मगर सरकारी योजनाओं की समझ उन्हें बहुत अच्छे तरीके से है. पूरे पंचायत में उन्हें लोग मुखिया बाई बुलाते हैं. देखा जाए तो उर्मिला देवी की ये सोच बहुत ही बेहतरीन और प्रेरणात्मक हैं. वो महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण हैं.

Related Articles

Back to top button