
THE INDIA TOP सेंट्रल डेस्क : तालिबान के कब्ज़े के बाद से ही हज़ारों अफ़गानी नागरिकों ने बदहाली में देश चोर कर भागना शुरू कर दिया | तालिबान के लोगों की हालत का अंदाजा ब्रिटिश सेना के एक सार्जेंट के पोस्ट से लगाया जा सकता है | अफगानियों की पीड़ा और लाचारी को उजागर करते हुए रॉयल एयरफोर्स के एक सुरगंत ने एक किस्सा साझा किया है | उन्होंने काबुल से ब्रिटेन जा रही इवैक्यूएशन फ्लाइट में 2 हफ्ते के बच्चे को अपनी गोद में ले रखा था ताकि उसकी थकी माँ को आराम मिल पाए | बताया जा रहा है कि सार्जेंट ऐंडी लिविंगस्टोन की नज़र फ्लाइट में मौजूद पांच लोगों के परिवार पर गयी | इस परिवार में माता पिता और तीन बच्चे थे |
इस सब में काबुल में हुए आत्मघाती हमले के कुछ घंटों बाद ही फ्लाइट बोर्ड की थी, जिसमें 100 से ज़्यादा लोग मारे गए थे | एक इंटरव्यू में सार्जेंट ने कहा,’वे सब थक चुके थे | तब मैंने देखा की प्लेन की फर्श पर कुछ है | ध्यान से देखने पर पता चला की एक माँ अपने 2 हफ्ते के बच्चे को उठाने की कोशिश कर रही थी |’ जब मां के हाथ से बच्चा फिर फिसलकर गिर गया तो दो बच्चियों के पिता लिविंगस्टोन ने परिवार से कहा की कुछ देर के लिए बच्चे उन्हें दे दें ताकि मां थोड़ी देर सो कर आराम कर सके | बच्चे को प्यार और बड़ी सावधानी से पकड़े लिविंगस्टोन की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है |
बच्चे के कान पर एअरफोन्स भी लगे दिख रहे हैं ताकि वो एयरक्राफ्ट की ज़ोरदार आवाज़ स उठ न जाये | लिविंगस्टोन कहते हैं,’मैंने एक ऐसे ब्बच्चे को पकड़े हुआ था जिसका वज़न ना के बराबर था | आप सोचिये वो बेचारी कितनी थकी थी कि अपने ही बच्चे को गोद में नहीं ले प् रही थी | मैं खुशनसीब हूं की उनकी मद्दत कर पाया |’ महिला जैसे ही आराम कर उठी लिविंगस्टोन ने उन्हें बच्चे वापस लौटा दिया |