
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क;अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जब भी हम कही किसी सफ़र पर निकलते हैं तो बीच रास्ते में ही हमारी गाड़ी ख़राब हो जाती है जिसकी वजह से हमें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हमें हमारे लक्ष्य पर पहुंचने में बहुत परेशानी होती है. इस चक्कर में कई बार हमारी ट्रेन छूट जाती है या फिर किसी पार्टी में हम लेट पहुंचते है. ठीक एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहाँ एक दुल्हन अपनी शादी के लिए दूल्हे के पास जा रही थी तभी उसकी गाड़ी अचानक ख़राब हो गई जिसकी वजह से वो बीच सड़क पर ही रोने लगी. तब जाकर पुलिस वालों ने उस दुल्हन की मदद की.ये कहानी है.

इंग्लैंड की रहने वाली Lydia Fletcher की जिसकी कोरोना के कारण दो बार उसकी शादी टल गई थी, ऐसे में वो इस मौके को अपने हाथ से बार जाने देना नहीं चाहती थी. मगर ख़राब गाड़ी होने के कारण उसे परेशानी हो रही थी. इस खबर को वेल्स नॉर्थ एंड मिड के ट्रेफिक पुलिस अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया जिसे देरखकर लोग बहुत इमोशनल हो रहे हैं.
जहां दुल्हन रो रही थी, ठीक उसी समय पुलिस की गाड़ी जा रही थी. दुल्हन को रोता देख पुलिस ने अपनी गाड़ी रोकी और उसे लिफ्ट दिया, जिसके कारण दुल्हन समय पर पहुंच गई.
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर ये ख़बर आग की तरह फैल गई. सभी लोग पुलिसवाले की तारीफ कर रहे है और शुक्रिया कर रहे है. हालांकि ये ख़बर 28 अगस्त की है, मगर अभी भी वायरल हो रही है.