
THE INDIA TOP सेंट्रल डेस्क : सोशल मीडिया पर एक बहू द्वारा अपनी सास की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । बताया जा रहा है कि यह विडियो हरियाणा के गुरूग्राम का है। विडियो में घरेलू कलह के चलते बहू अपनी बुजुर्ग सास के साथ मारपीट करते नजर आ रही है। इस विडियो को खुद महिला के पति और बुजुर्ग औरत के बेटे ने अपने फोन से रिकॉर्ड किया है |

युवक ने अपनी पत्नि की शिकायत राजेन्द्र पार्क थाना में कर दी है। युवक ने शिकायत में अपनी पत्नि के ऊपर उसकी माँ के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शनिवार शाम को युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
आयुष मित्तल ने पुलिस को कई गई शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी कविता उसकी माँ के साथ घरेलु कलह के कारण मारपीट करते रहती है। उसने बताया कि इस बार भी घरेलु विवाद के कारण उसकी पत्नी ने उसकी माँ अंशु मित्तल को पीटा तथा जान से मारने की धमकी भी दी।
विडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बहू अपनी सास से मारपीट और झगडा कर रही है। हालांकि विडियो में बहू यह भी कहते हुए सुनी जा सकती है कि तुमने मुझपर हाथ क्यों उठाया ? शनिवार से हीं ये विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। राजेंद्र पार्का थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।