Uncategorized

‘जनता दरबार में मुख्यमंत्री’ में ऑन द स्पॉट एक्शन, जानें मुख्यमंत्री से मिलने की पूरी प्रक्रिया

पटना: राज्य की जनता-जनार्दन को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो एवं उनके परेशानियों का तत्काल निवारण हो। इसी लक्ष्य के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘जनता दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें सीएम खुद हर सोमवार को सचिवालय में राज्यभर से आए लोगों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के लिए निर्देशित करते हैं। अगर आप भी अपने शिकायत सीधे सीएम नीतीश कुमार तक पहुंचाना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन देना पड़ेगा। आपको बताते हैं आपको जनता दरबार में शामिल होने का पूरा प्रोसेस…

इस जनता दरबार में शामिल होने के लिए आप बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://jkdmm.bih.nic.in/Jantadarbar/Default.aspx पर पहुंचें।

इसके बाद जनता के दरबार में मुख्‍यमंत्री वाले बटन पर क्लिक करें।

फिर मांगी गई जानकारी (नाम, पिता या पति का नाम, जन्‍म तिथि, आाधार संख्‍या, ई-मेल, मोबाइल नंबर आदि) दर्ज कर करें।

आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे वेरिफाई करें।

अब वर्तमान पता व शिकायत दर्ज करें। अगर कोई शिकायत पत्र हो तो उसे पीडीएफ या जेपीजी फार्मेट में अपलोड कर दें।

इसके बाद आप मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी शिकायत व समस्या उनको बता सकते हैं।जिसके बाद आपकी समस्या का निवारण खुद मुख्यमंत्री के निर्देश पर किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button