Uncategorized

LIVE:- चुप-चाप तीर छाप या खिलेगा कमल …… जाने अपडेट

ज्ञात हो कि राजद विधायक अनिल कुमार सहनी की सदस्यता अवकाश एवं यात्रा भत्ता (एलटीसी) घोटाला में तीन साल की सजा होने पर रद कर दी गई थी। इसके बाद यहां उपचुनाव हुए। इसमें 13 उम्मीदवारों किए 320 बूथों पर 58.19 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे।

पहला राउंड
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में आज वोटों की गिनती हो रही है। पहले राउंड की गिनती में महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है। करीब दो हजार वोट से भाजपा उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता आगे चल रहे हैं। पहले राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। भाजपा उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता को 4194 वोट मिले हैं। वहीं, जदयू के मनोज कुमार सिंह 2195 वोटों के साथ दूसरे नबंर पर हैं। वीआईपी के नीलाभ कुमार को 372 और एआईएमआईएम प्रत्याशी गुलाम मुर्तुजा को पहले राउंड की गिनती में 100 वोट मिले हैं।
पहले राउंड में भाजपा ने 2000 वोटों से बनाई बढ़त
 बीजेपी- 4194
 जेडीयू- 2195
 वीआईपी- 372
 एआईएमआईएम- 100

दूसरा राउंड
फ़िलहाल दुसरे राउंड की गिनती चल रही है, इसमें महागठबंधन उम्मीदवार को रहत मिली है जिसमें कि जदयू के मनोज कुमार सिंह 4174 वोट मिले हैं। वहीं, भाजपा उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता को 3742 वोटों के साथ दूसरे नबंर पर हैं। वीआईपी के नीलाभ कुमार को 44 और एआईएमआईएम प्रत्याशी गुलाम मुर्तुजा को पहले राउंड की गिनती में 221 वोट मिले हैं।
दुसरे राउंड में महागठबंधन ने 432 वोटों से बनाई बढ़त
 जेडीयू- 4174
 बीजेपी- 3742
 वीआईपी- 44
 एआईएमआईएम- 221

बता दें कि महागठबंधन उम्मीदवार अभी भी भाजपा से 1567 वोट से पीछे चल रही है। अभी तक भाजपा उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता को 7936 वोट मिले हैं। वहीं, जदयू के मनोज कुमार सिंह 6369 वोटों के साथ दूसरे नबंर पर हैं।

तीसरे राउंड में महागठबंधन ने 299 वोटों से बनाई बढ़त
 जेडीयू- 4259
 बीजेपी- 3960
 वीआईपी- 162
 एआईएमआईएम- 225

चौथे राउंड में महागठबंधन ने 274 वोटों से बनाई बढ़त
 जेडीयू- 3924
 बीजेपी- 3650
 वीआईपी- 372
 एआईएमआईएम- 100

Breaking
पांचवें राउंड में महागठबंधन ने 1623 वोटों से बनाई बढ़त

 जेडीयू- 4341
 बीजेपी- 2718
 वीआईपी- 86
 एआईएमआईएम- 362

बता दें कि महागठबंधन उम्मीदवार ने भाजपा को पांचवें राउंड में काफी पीछे छोड़ दिया है। अभी भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता से 682 वोट से पीछे चल रही है। अभी तक जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह को 18893 वोट मिले हैं। वहीं, भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता को 18211 वोटों के साथ दूसरे नबंर पर हैं।

Breaking
छठे राउंड में बीजेपी ने 2748 वोटों से बनाई बढ़त

 बीजेपी- 4376
 जेडीयू-1628
 वीआईपी- 86
 एआईएमआईएम- 362

बता दें कि भाजपा उम्मीदवार ने महागठबंधन को छठे राउंड में काफी पीछे छोड़ दिया है। अभी जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह 2066 वोट से पीछे चल रहे हैं। अभी तक केदार गुप्ता को 22587 वोट मिले हैं। वहीं, जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह 20521 वोटों के साथ दूसरे नबंर पर हैं।

Breaking
सातवें राउंड में बीजेपी ने 1570 वोटों से बनाई बढ़त

 बीजेपी- 4361
 जेडीयू-2791
 वीआईपी- 535
 एआईएमआईएम- 303

बता दें कि भाजपा उम्मीदवार ने महागठबंधन को छठे राउंड में काफी पीछे छोड़ दिया है। अभी जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह 3636 वोट से पीछे चल रहे हैं। अभी तक केदार गुप्ता को 26948 वोट मिले हैं। वहीं, जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह 23312 वोटों के साथ दूसरे नबंर पर हैं।

आठवें राउंड में महागठबंधन ने 1083 वोटों से बनाई बढ़त
 जेडीयू-4459
 बीजेपी- 3376
 वीआईपी- 284
 एआईएमआईएम- 107

नौवें राउंड में महागठबंधन ने 4365 वोटों से बनाई बढ़त
 जेडीयू-6229
 बीजेपी- 1874
 वीआईपी- 270
 एआईएमआईएम- 70

Breaking

10 th राउंड

कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के हुए मतदान के आज मतगणना का काउंट जारी है।

10 th राउंड में कुल मत

BJP 35569
JDU 36998
VIP 3057
AIMIM 1698
NOTA 2040

JDU 1429 मत से आगे है

Breaking
ग्यारहवें राउंड में बीजेपी ने 253 वोटों से बनाई बढ़त

 बीजेपी- 3696
 जेडीयू-3443
 वीआईपी- 318
 एआईएमआईएम- 72

Breaking:-

बता दें कि अभी भी महागठबंधन उम्मीदवार ने भाजपा को पीछे छोड़ बढ़त बनाए हुए हैं। अभी भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता से 1176 वोट से पीछे चल रही है। अभी तक जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह को 40441 वोट मिले हैं। वहीं, भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता को 39265 वोटों के साथ दूसरे नबंर पर हैं।

Breaking
तेरहवें राउंड में बीजेपी ने 142 वोटों से बनाई बढ़त
 बीजेपी- 2949
 जेडीयू-2807
 वीआईपी- 707
 एआईएमआईएम- 51

Breaking:-

बता दें कि अभी भी महागठबंधन उम्मीदवार ने भाजपा को पीछे छोड़ बढ़त बनाए हुए हैं। अभी भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता से 1410 वोट से पीछे चल रही है। अभी तक जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह को 46219 वोट मिले हैं। वहीं, भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता को 44809 वोटों के साथ दूसरे नबंर पर हैं।

Breaking:-

बता दें कि अभी भी महागठबंधन उम्मीदवार ने भाजपा को पीछे छोड़ बढ़त बनाए हुए हैं। अभी भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता से 1625 वोट से पीछे चल रही है। अभी तक जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह को 49435 वोट मिले हैं। वहीं, भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता को 47810 वोटों के साथ दूसरे नबंर पर हैं।

Breaking:-
पंद्रहवें राउंड में महागठबंधन ने 66 वोटों से बनाई बढ़त
 जेडीयू-2867
 बीजेपी- 2801
 वीआईपी- 453
 एआईएमआईएम- 69

Breaking:-

बता दें कि अभी भी महागठबंधन उम्मीदवार ने भाजपा को पीछे छोड़ बढ़त बनाए हुए हैं। अभी भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता से 1691 वोट से पीछे चल रही है। अभी तक जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह को 52302 वोट मिले हैं। वहीं, भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता को 50611 वोटों के साथ दूसरे नबंर पर हैं।

Breaking
सोलहवें राउंड में बीजेपी ने 548 वोटों से बनाई बढ़त
 बीजेपी- 2921
 जेडीयू-2373
 वीआईपी- 1175
 एआईएमआईएम- 70

Breaking:-

बता दें कि अभी भी महागठबंधन उम्मीदवार ने भाजपा को पीछे छोड़ बढ़त बनाए हुए हैं। अभी भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता से 1143 वोट से पीछे चल रही है। अभी तक जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह को 54675 वोट मिले हैं। वहीं, भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता को 53532 वोटों के साथ दूसरे नबंर पर हैं।

सत्रहवें राउंड में महागठबंधन ने 1041 वोटों से बनाई बढ़त
 जेडीयू-3861
 बीजेपी- 2820
 वीआईपी- 253
 एआईएमआईएम- 215

Breaking:-

बता दें कि अभी भी महागठबंधन उम्मीदवार ने भाजपा को पीछे छोड़ बढ़त बनाए हुए हैं। अभी भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता से 2184 वोट से पीछे चल रही है। अभी तक जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह को 58536 वोट मिले हैं। वहीं, भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता को 56352 वोटों के साथ दूसरे नबंर पर हैं।

Breaking:-
अठारहवें राउंड में महागठबंधन ने 293 वोटों से बनाई बढ़त

 जेडीयू-3028
 बीजेपी- 2735
 वीआईपी- 614
 एआईएमआईएम- 223

Breaking:-

बता दें कि अभी भी महागठबंधन उम्मीदवार ने भाजपा को पीछे छोड़ बढ़त बनाए हुए हैं। अभी भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता से 2477 वोट से पीछे चल रही है। अभी तक जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह को 61564 वोट मिले हैं। वहीं, भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता को 59087 वोटों के साथ दूसरे नबंर पर हैं।

Breaking
उन्नीसवें राउंड में बीजेपी ने 548 वोटों से बनाई बढ़त
 बीजेपी- 4402
 जेडीयू-1869
 वीआईपी- 974
 एआईएमआईएम- 46

Breaking:-

बता दें कि भाजपा उम्मीदवार ने महागठबंधन को उन्नीसवें राउंड में पीछे छोड़ दिया है। अभी जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह 56 वोट से पीछे चल रहे हैं। अभी तक केदार गुप्ता को 63488 वोट मिले हैं। वहीं, जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह 63433 वोटों के साथ दूसरे नबंर पर हैं।

बता दें कि भाजपा उम्मीदवार ने महागठबंधन को उन्नीसवें राउंड में पीछे छोड़ दिया है। अभी जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह 1151 वोट से पीछे चल रहे हैं। अभी तक केदार गुप्ता को 66772 वोट मिले हैं। वहीं, जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह 65621 वोटों के साथ दूसरे नबंर पर हैं।

Breaking
बीसवें राउंड में बीजेपी ने 1095 वोटों से बनाई बढ़त
 बीजेपी- 3283
 जेडीयू-2188
 वीआईपी- 143
 एआईएमआईएम- 76

Breaking
इक्कीसवें राउंड में बीजेपी ने 616 वोटों से बनाई बढ़त
 बीजेपी- 4017
 जेडीयू-3401
 वीआईपी- 199
 एआईएमआईएम- 109

Breaking:-

बता दें कि भाजपा उम्मीदवार ने महागठबंधन को उन्नीसवें राउंड में पीछे छोड़ दिया है। अभी जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह 1767 वोट से पीछे चल रहे हैं। अभी तक केदार गुप्ता को 70789 वोट मिले हैं। वहीं, जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह 69022 वोटों के साथ दूसरे नबंर पर हैं।

Breaking
22वें राउंड में बीजेपी ने 1099 वोटों से बनाई बढ़त
 बीजेपी- 3220
 जेडीयू-2121
 वीआईपी- 994
 एआईएमआईएम- 74

Breaking:-

बता दें कि भाजपा उम्मीदवार ने महागठबंधन को उन्नीसवें राउंड में पीछे छोड़ दिया है। अभी जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह 2866 वोट से पीछे चल रहे हैं। अभी तक केदार गुप्ता को 74009 वोट मिले हैं। वहीं, जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह 71143 वोटों के साथ दूसरे नबंर पर हैं।

Big breaking: खत्म हुई वोटों की गिनती
कुढ़नी में खिला कमल, महागठबंधन को कड़ी शिकस्त

कुढ़नी उपचुनाव का फाइनल रिजल्ट आ गया है।रूझानों में जदयू-भाजपा के बीच कड़ी टक्कर के बाद बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता ने जदयू (महागठबंधन) के मनोज कुशवाहा को 3632 वोटों से हराकर जीत अपने नाम दर्ज की।जदयू को 73016 और बीजेपी को 76648 कुल वोट मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button