
द इंडिया टॉप,सेंट्रल डेस्क: बिहार के कैमूर जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है जहां एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी समेत दो बच्चों की कुदाल से काटकर हत्या कर दी. घटना सामने आते ही इलाक़े में हड़कंप मच गया .सुचना पाते ही पुलिस ने तफ्तीश कर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया.

मायकेवालों ने दर्ज की शिकायत
खबर कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के सोनडीहरा गांव की है जहाँ पति ने अपनी प्रेगनेंट पत्नी, एक बेटा और एक बेटी की कुदाल से काट कर हत्या कर दी. जैसे ही खबर सामने आयी गांव वालों ने एकजुट होकर हत्यारे को घर में बंद कर दिया और पत्नी के मायके वालों को फ़ोन कर जानकारी दी .मायके वाले फ़ौरन घटनास्थल पर पहुंच गए तथा भभुआ थाना को फोन कर शिकायत दर्ज की. पुलिस अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गयी और मामले की छानबीन कर हत्यारे को अपनी हिरासत में ले ली.
मामूली वाद-विवाद बना हत्या का कारण
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. हत्यारे पति का नाम लालबाबू बताया जा रहा है. घटनास्थल पर सिर्फ यह चार लोग ही मौजूद थे. गांववालों ने जानकारी देते हुए बताया की पति पत्नी छोटी छोटी बात पर वाद विवाद किया करते थे. इन्ही वाद विवाद को हत्या का कारण बताया जा रहा है.