Uncategorized

बिहार में बहार है, नौकरियों की भरमार हैः BPSC ने 1,70,461 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की शुरू

एक तरफ देश में जहां बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। पढ़े-लिखे युवा भी रोजगार के लिए दर- दर भटक रहे हैं वहीं बिहार में लाखों की संख्या में भर्ती निकली है। बिहार सरकार ने रिकॉर्ड 1,70,461 शिक्षकों की भर्ती निकाली है। 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और कुल 20 लाख युवाओं को रोजगार देने के वादे की दिशा में महागठबंधन की सरकार का यह सबसे बड़ा कदम है। नये शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अनुसार वर्तमान नियुक्ति प्रक्रिया से आने वाले सभी शिक्षक बिहार सरकार के कर्मचारी कहलाएंगे। जिससे भविष्य में राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर की जाने वाली वेतन एवं भत्ता वृद्धि का लाभ इन्हें भी मिल सकेगा। वर्तमान भर्ती प्रक्रिया से पूर्व शिक्षक भर्ती में शिक्षकों को यह लाभ नहीं दिये जाते थे।

कोटिवार पदों की संख्या एवं वेतनमान

बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से सभी 1,70,461 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया को तीन कोटि में बांटा गया है।
 पहली कोटि प्राथमिक विद्यालय शिक्षकों की है, जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के लिए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इस वर्ग का मूल वेतन 25000 रूपये प्रतिमाह एवं अन्य भत्ते अतिरिक्त होंगे। इस श्रेणी में कुल पदों की संख्या 79,943 है।
 दूसरी कोटि माध्यमिक विद्यालय शिक्षकों की है, जिसमें कक्षा 9 से 10 तक के लिए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इस वर्ग का मूल वेतन 31,000 रूपये प्रतिमाह एवं अन्य भत्ते अतिरिक्त होंगे। इस श्रेणी में कुल पदों की संख्या 32,916 है।
 तीसरी कोटि उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षकों की है, जिसमें कक्षा 11 से 12 तक के लिए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इस वर्ग का मूल वेतन 32,000 रूपये प्रतिमाह एवं अन्य भत्ते अतिरिक्त होंगे। इस श्रेणी में कुल पदों की संख्या 57,602 है।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लगभग दो लाख शिक्षकों की भर्ती लाकर बिहार के शिक्षित युवाओं को रोजगायुक्त करने की दिशा में ऐतिहासिक पहल की है। भविष्य में नये रोजगार के अवसरों के संदर्भ में The India top ने बात की तो बिहार सरकार का कहना था कि गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों की एक बड़ी vacancy के लिए University स्तर पर सरकार आंकड़े जुटा रही है।

Related Articles

Back to top button