Uncategorized

कौन होगा प्रधानमंत्री उम्मीदवार? विपक्ष की मंथन में होगा तय!

विपक्षी पार्टियों को एकजूट करने के लिए मुलाकातों का सिलसिला लगातार चल रहा है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस कवायद में अपनी पूरी ताकत के साथ लगे हुए हैं। बीजेपी विरोधी कई पार्टियों से नीतीश कुमार ने बातचीत कर ली है। नीतीश कुमार की कोशिशों को देखते हुए यह कयास लगाया जा रहा है कि विपक्ष के पीएम उम्मीदवार यही हैं। वहीं नीतीश कुमार अपने सभी बयानों में पीएम उम्मीदवारी की बात को नकारते दिखते हैं। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी नीतीश कुमार की उम्मीदवारी की बात को सिरे से खारिज करते रहते हैं। उनका कहना है कि देश में लोगों को बांटने वाली राजनीति को समाप्त करने की मुहिम में नीतीश जी लगे हैं। प्रधानमंत्री बनने का उनका कोई इरादा नहीं है।

पीएम उम्मीदवार के नाम पर लगेगी मुहरः
पटना में 23 जून को विपक्षी पार्टियों की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली सभी पार्टियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में शिरकत करने के लिए कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हामी भर दी है। अन्य विपक्षी पर्टियों के प्रमुख नेता और महागठबंधन के नेता पटना की इस बैठक में पीएम उम्मीदवारी पर मंथन करेंगे। विपक्षी पार्टियों की कोशिश रहेगी वो नरेंद्र मोदी की टक्कर में एक ऐसे उम्मीदवार को खड़ा करेंगे जिसकी छवि साफ-सुथरी और बेदाग हो। ऐसे में नीतीश कुमार का ही नाम सबसे पहले आता है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या नीतीश कुमार इस जिम्मेदारी को स्वीकार करेंगे या फिर किसी अन्य के नाम पर पीएम उम्मीदवार की मुहर लगेगी।

Related Articles

Back to top button