ViralWorld

पाकिस्तान से ख़फ़ा हुआ तालिबान, कहा-मटियामेट कर दी हमारी इज़्ज़त

THE INDIA TOP सेंट्रल डेस्क : काबुल में तालिबान द्वारा अंतरिम सरकार के गठन के बीच एक ऑडियो वायरल है | इसके मुताबिक ऑडियो में कैबिनेट पदों को लेकर तालिबान और पाकिस्तान के बीच दरार के संकेत मिले हैं | साथ ही कैबिनेट में पाकिस्तान ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के हस्तक्षेप के भी संकेत हैं | 10 सितम्बर से सोशल मीडिया पर यह ऑडियो वायरल है | इसमें एक तालिबान कमांडर अन्य कमांडर्स बात-चीत में कहता है कि पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय स्टार पर तालिबान की प्रतिष्ठा ख़राब कर दी है |


बताया जा रहा है कि तालिबान और पाकिस्तान के बीच दरार का प्रमुख कारण कैबिनेट गठन है | जहां आईएसआई प्रमुख फैज हमीद ने हक्कानी नेटवर्क और क्वेटा शूरा के नामों का प्रस्ताव रखा था | तालिबान कमांडर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पंजाबी जनरल हमीद ने उनके लिए बड़ी समस्या कड़ी कर दी है | वायरल ऑडियो की आवाज़ तालिबान के उप रक्षा मंत्री मुल्ला फज़ल की बताई जा रही है |

जो आईएसआई प्रमुख को लेकर कह रहे हैं कि पाकिस्तान ने समावेशी सरकर गठन को रोका है | ताबिलान ने पिछले बयानों में कहा था कि वह एक समावेशी सर्कार बनाएंगे जिसमें ताजिक, उज्बेक समुदायों के साथ ही अन्य अल्पसंख्यक समुदायों ने नेताओं को सरकार में शामिल करेंगे | इसके सतह ही तालिबान ने अंतर्राष्ट्रीय मान्यता पाने के लिए अफगानिस्तान के पुराने नेताओं को भी शामिल करने का दवा किया है | लेकिन सरकार गठन के बाद तालिबान के सरे दावे खोखले साबित हुए हैं |

Related Articles

Back to top button