
Patna: इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के जरिए लोग प्राचीन पटना के साथ-साथ नए पटना को भी देख सकेंगे। बता दे गंगा विहार हर दिन एनआईटी के पास गंगा घाट से खुलेगी और इसके बाद यह गंगा नदी की सैर कराते हुए दर्शनीय और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी कराएगी। खास बात यह है कि एमवी जलायान के जरिए पटना गुरुद्वारा, गुरु का बाग के साथ तमाम दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी किया जा सकता है। लोग इस जहाज पर अपने परिवार के साथ सिर्फ घूमने की नहीं बल्कि जन्मदिन पार्टी करने, शादी की सालगिरह मनाने, रिंग सेरेमनी करने से लेकर कई फंक्शंस के लिए भी इसे बुक भी करा सकते हैं।
बात इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के किराए की करें तो बता दे कि कंपनी के जनरल मैनेजर मधुकर कुमार द्वारा साझा जानकारी में बताया गया है कि एक व्यक्ति के लिए आधे घंटे के भ्रमण के लिए इसमें ₹300 चार्ज किए जाएंगे और अगर उनके साथ 3 साल से 6 साल के बीच का कोई बच्चा है, तो उसकी टिकट का किराया ₹200 होगा।
2700 करोड़ से हो रहा विश्वविख्यात नालंदा विश्वविद्यालय का पुनरुत्थान ….
वहीं बात फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की बुकिंग की करें तो बता दे कि अगर 40 व्यक्तियों के लिए इसे 2 घंटे की बुकिंग करने पर 25000 रुपए देने होंगे। 40 व्यक्तियों से ज्यादा के लिए इसकी बुकिंग करने पर प्रति व्यक्ति 200 रुपए चार्ज बढ़ जाएगा। शाम में 3 घंटे के लिए बुकिंग करने पर 35000 रुपए और 4 घंटे के लिए बुकिंग करने पर 45000 रुपए देने होंगे। इसके साथ ही बता दे कि देर शाम में इसकी 5 घंटे की बुकिंग के लिए 35000 रुपए फीस देनी होगी।