
The India Top Desk: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price) में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है, जिससे आम जनता की जेब पर मार पड़ी है। आपको बता दें कि लगभग सभी राज्यों में पेट्रोल की बिक्री 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर में हो रहा है। बीते 10 दिनों की बात करें तो तेल की कीमतों में कई बार उछाल आया है।
पटना में पेट्रोल की कीमत 111.68 रुपये प्रति लीटर
इसी के साथ बिहार में भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price) में बढ़ोतरी कर दी है। पटना में पेट्रोल की कीमत की बात करें तो यह 111.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.68 रुपये प्रति लीटर है। वहीं भागलपुर में पेट्रोल के दाम 113.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 98.00 रुपये प्रति लीटर हो गई है। दरभंगा में पेट्रोल के दाम 112.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.29 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि मधुबनी में पेट्रोल 113.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Petrol-Diesel Price) की बिक्री 97.96 रुपये प्रति लीटर से हो रही है।

10 दिन से हर रोज़ हो रहे तेल के दाम में बढ़त
आपको बता दें कि बीते 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल कीमत (Petrol-Diesel Price) लगातार बढ़ रही है। 22 मार्च से अब तक प्रतिदिन दाम बढ़ रहे है। बीते 10 दिनों में पेट्रोल-डीजल 6.40 रुपए महंगा हो चुका है। इंटरनेशनल बाजार में क्रूड ऑयल के दामों में गिरावट के बावजूद राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price) में लगातार वृद्धि हो रही है।