
मणिपुर में दिनेदिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं। 83 दिनों से चल रही हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच बीती रात एक वीडियो सामने आया। जिसे देखने के बाद पूरे देश की गर्दन शर्म से झुक गयी। इस वीडियो में दो महिलाओं को नग्न कर सड़कों पर घुमाते दिखाया गया है। इस दौरान आरोपी बीच-बीच में महिला के गुप्तांगों को भी हाथ लगा रहे हैं। दो महिलाएं चीख चील्ला रही हैं लेकिन उनकी हालत किसी को दया नहीं आ रही। बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं कूकी समुदाय की हैं। वीडियो ट्वीटर के माध्यम से लोगों तक पहुंचा। फिर इसकी चर्चा देश और दुनिया में होने लगी।
Manipur Violence वीडियो वायरल, जनता में आक्रोश।
घटना का वीडियो देखने के बाद लोग सड़कों पर विरोध कर रहे हैं। मणिपुर और केंद्र की बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़े कर रहे हैं। विभिन्न महिला नेताओं ने इस वीडियो पर दुख जताया। नेताओं ने बीजेपी सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाया। राजद सुप्रीमो ने कहा कि मणिपुर जल रहा है और कुल लोग कंबल ओढ़कर घी पी रहे हैं। बिहार सीएम नीतीश ने भी केंद्र सरकार से जल्द एक्शन लेने की अपील की है।
सुप्रीम कोर्ट ने कार्रवाई के दिए आदेश।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया। चीफ जस्टिस ने Manipur सरकार और केंद्र सरकार दोनों को जल्द कार्रवाई करने के आदेश दिए। डी.वाई.चंद्रचूड़ ने कहा कि सरकार कार्रवाई में देरी करेगी तो वह खुद एक्शन लेंगे। इसके साथ ही Supreme Court ने कार्रवाई के प्रतिदिन की रिपोर्ट भी सब्मिट करने को कहा है।
मणिपुर हिंसा पर बोलने बच रहे पीएम मोदी ने आज चुप्पी तोड़ी। संसद भवन के बाहर मीडिया से मोदी रूबरू हुए। मोदी ने कहा कि इस घटना 140 करोड़ लोग शर्मसार हुए हैं। घटना के किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही मोदी ने राज्य की सरकारों से महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।
https://rb.gy/ojyoh :- मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी की चुप्पी क्यों?
#Manipur #women are not safe #justiceformanipur #Supreme court on action #Manipur Violence