
Dhanbad, The India Top : नववर्ष के जश्न को लेकर धनबाद एक होटल में रातभर डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कोरोना के अधिक मामले के बाद भी बेखौफ होकर हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. आपको बता दें कि रशियन गर्ल का अश्लील डांस होटल में रातभर चलता रहा. वहीं धारा 144 लागू होने बाद भी हजारों कि संख्या में लोग इस डांस को देखने और नए साल जश्न मनाने पहुंचे थे। बता दें कि जिले के नवाडीह स्थित द वेडिंग बेल्स में इंटरनेशनल रशियन बैली डांसर ठुमके लगाती रही और साथ में ग्राउंड में पब्लिक इकट्ठा होकर जश्न मनाते रहें.