
Giridih, The India Top Desk: मामला झारखंड के गिरिडीह का है, जहां नक्सलियों ने कल यानि बुधवार को बम ब्लास्ट कर रेलवे ट्रैक उड़ा दिया। घटना के बीच इलाके में हड़कंप मच गया।बेम ब्लास्ट के कारण कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा तो वही कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किए गए।
रद्द की गई ट्रेनें –
13305 धनबाद- डेहरी ऑन सोन एक्सप्रेस,
13306 डेहरी आन सोन- धनबाद एक्सप्रेस,
03546 गया- आसनसोल पैसेंजर
03553 आसनसोल- वाराणसी पैसेंजर
इन ट्रेनों के मार्ग में हुआ बदलाव –
22824 नई दिल्ली – भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस,
12314 नई दिल्ली- सियालदह राजधानी एक्सप्रेस
12302 नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस
इन ट्रेनों के परिचालन में हुई देर –
13329 धनबाद-पटना एक्सप्रेस,
18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस,
18609 रांची- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस,
13010 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस