
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: झारखंड के गुमला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने भाकपा माओवादी के सदस्य राकेश उर्फ मानकी उरांव को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस की खूब प्रशंसा की जा रही है।
दरअसल जिले के नक्सल प्रभावि कुरूमगढ थाना क्षेत्र के ग्राम मरवा में जिला पुलिस बल ,सीआरपीएफ 218 बटालियन एवं सैट 173 ने नक्सलियों के सर्च ऑपरेशन किया था। इसी बीच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और मानकी उरांव को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा पुलिस ने एक देशी कट्टा के साथ अन्य कई हथियार बरामद की है।
इस गिरफ्तारी पर एसपी एहतेशाम वकारीब ने कहा कि भाकपा माओवादी का नक्सली बुद्धेश्वर उराँव के दस्ते के लिए कार्यरत नक्सली राकेश उराँव को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार नकसली से पूछताछ करने में जुट गई है।