
The India Top Desk: झारखंड के महासचिव और झारखंड के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने झारखंड में कांग्रेस की स्थिति को और मजबूत करने की दिशा में सम्मेलनों का आयोजन कराने वाली है। इस आयोजन के जरिए पार्टी के तमाम बूथ स्तर से लेकर बड़े स्तर तक के तमाम नेताओं को मजबूती प्रदान की जाएगी। वहीं झारखंड में पेश किए गए बजट को भी उन्होंने आगामी के लिए बेहतर बजट बताया है।
अविनाश पांडे ने झारखंड में क्षेत्रीय भाषा की नीति को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी यह खेल खेल रही है और लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है। हमारी सरकार झारखंड और बिहार के लोगों के लिए बेहतर सोच रखती है। चाहे वह स्थानीय नीति का मुद्दा हो या भाषा का इस्तेमाल मसले पर हम लगातार अपना बेहतर कर रहे हैं। लेकिन इस वक्त झारखंड में रह रही विपक्ष की पार्टियां लगातार वहां के युवाओं को भड़का रही है।