
बड़ी खबर गया से आ रही है, जहां अपराधियों ने गुरुआ विधायक विनय यादव को जान से मारने की धमकी दी है। बदमाशों ने एक मीडिल स्कूल की दीवार पर पोस्टर लगाकर विनय यादव को सुधर जाने की चेतावनी दी है। पोस्टर पर सिर्फ विनय यादव लिखा हुआ है न कि गुरुआ विधायक विनय यादव। हालांकि पोस्टर विधायक के पेट्रोल पंप के पास स्थित स्कूल की दीवार पर लगाया गया है.
अपराधियों ने पोस्टर में लिखा है कि ‘सुधर जा, वरना बेमौत मारा जाएगा।’ बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में अपराधियों ने धमकी भरा पोस्टर चिपकाया है। जिस स्कूल की दीवार पर पोस्टर लगाया गया है, उसके बगल में गुरुआ विधायक विनय यादव का शोरूम है और पास में ही एमएलए का पेट्रोल पंप भी है। इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगे होने के बावजूद अपराधियों की गतिविधि कैमरे में कैद नहीं हो सकी है.
पोस्टर में सीधे तौर पर गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव नहीं लिखा गया है। अपराधियों ने पोस्टर में लिखा है कि ‘विनय यादव की रिश्तेदारी गुरुआ के नसेर गांव में है। विनय यादव नसेर गांव के एक यादव परिवार को सपोर्ट कर रहा है। थाने में उसके खिलाफ शिकायत जाती है तो पुलिस शिकायत पर न कार्रवाई करती है और न ही शिकायत को आगे बढ़ाती है। इसी बात को लेकर अपराधियों ने विनय यादव को सुधर जाने की धमकी दी है.
बताया जा रहा है कि नसेर गांव में गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव के रिश्तेदार रहते हैं। पूरे मामले पर गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने कहा है कि पोस्टर में लिखी बातें उनकी तरफ ही इशारा कर रही हैं। विधायक के मुताबिक यह स्थानीय अपराधियों का काम है। उन्होंने इसमें नक्सलियों का हाथ होने से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है