Bihar

मोतिहारी की महिला ने मासूम बच्ची पर दिखाई हैवानियत, पढ़ाने के बहाने बच्ची को ले गई थी शहर…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: मुजफ्फरपुर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसको सुन कर किसी के भी रूह काँप जाए। बताया जा रहा है की एक गरीब माँ-बाप ने अपनी बच्ची को मोतिहारी की एक महिला के साथ शहर भेजा था। महिला ने कहा था मई बच्ची को शहर ले जाकर पढ़ाऊंगी। शहर आकर महिला बच्ची को बुरी तरह प्रताड़ित करने लगी।

यह मामला काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग रोड का है। दरअसल महिला ने बच्ची को पढ़ाने के बदले उससे घरेलु काम करवाती थी और उसे प्रताड़ित करती थी। बच्ची काम करने से मन करने लगी तो महिला हैवानियत पर उतर आई। महिला गर्म करछी से उसके हाथ पैर दाग देती थी। इतना ही नहीं, महिला ने कई बार चाकू से बच्ची का पैर तक काट दिया था। इसके बाद बच्ची बंद दीवारों में चीखती चिल्लाती रहती थी।

बच्ची हिम्मत जुटाकर घर से भाग निकली। वार्ड पार्षद संतोष महाराज को पंखा टोली मोहल्ले में रोती बिलखती मिली। जब बच्ची ने महिला का कारनामा बताया तो उसकी माँ को बुला लिया गया। जब महिला थाने पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने बच्ची की मां पर ही दबाव बनाना शुरू कर दिया और कहा कि तुम ही फंस जाओगी। बाल मजदूरी करवाने के जुर्म में केस हो जाएगा। यह सुनकर उसकी मां डर गई। हालांकि महिला के खिलाफ कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

Related Articles

Back to top button