Bihar

मोतिहारी में एक हफ्ते के भीतर परिवार के 5 बच्चों की मौत, गाँव में मचा हड़कंप…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: खबर मोतिहारी जिले के मुफस्सिल थाना की है जहां एक ही परिवार में 5 बच्चों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि 1 हफ्ते के भीतर एक ही परिवार के 5 बच्चों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बताया जा रहा है कि राकेश प्रसाद कुशवाहा के घर में लगातार बच्चों की मौत हो रही है जिससे पूरे गाँव में डर का मुहौल बना हुआ है। घर में पहले 3 बच्चों की मौत हुई थी जिसके बाद घर में कोहराम मचा हुआ था। परिवारवाले इस दर्द से उभरे भी नहीं थे कि बीती रात उसी परिवार के एक अन्य भाई बहन की मौत हो गई। लगातार हो रही मौत के बावजूद स्वास्थ विभाग ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया। परिवारवाले आग बबूला होकर शवों के साथ सड़क पर उतर आए। सुचना पाकर पुलिस दाल बल के साथ वहां पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

विशेष जांच करेगी स्वास्थ विभाग की टीम

लगातार हो रही मौत के बाद गाँव में सनसनी फैल गई है, वहीं गांववालों में भी दहसत बना हुआ है। स्वास्थ विभाग ने आक्रोषित परिजनों से कहा है की हमारी टीम इसपर विशेष जांच करेगी। स्वास्थ पदाधिकारी श्रवण कुमार का कहना है की इस हालत में घर को सील किया जाएगा। स्वास्थकर्मियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा। पुलिस की टीम भी मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button