
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क पटना : बिहार में अब पंचायत चुनाव को लेकर सक्रिय नजर आ रहे है। पटना में भी आज यानी मंगलवार से उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे। बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने 177 ऑब्जर्वर की नियुक्ति कर चुकी है। ऑब्जर्वर को पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान पैनी नजर रखने की जिम्मेदारी दे दी गई है। आयोग ने सोमवार को दूसरे चरण की अधिसूचना जारी कर दी है। और दूसरे चरण में पटना के पालीगंज में भी चुनाव होना है। आज से पालीगंज के लिए उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते है। पटना जिले में 10 चरणों में पंचायत चुनाव होना है। शुरुआत पालीगंज प्रखंड से होगी। यहां दूसरे चरण में मतदान होगा। पालीगंज की 23 पंचायतों के लिए नामांकन 7 से 13 सितंबर तक होगा। सुबह 10 से लेकर शाम 4 बजे तक नामांकन होगा। आपको बता दें की नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 13 से 16 सितंबर तक, अपना नाम वापसी और चुनाव चिह्न का आवंटन 16 से 18 सितंबर तक और मतदान 29 सितंबर को, मतगणना 1 और 2 अक्टूबर होगी। सोमवार को पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया है। पालीगंज प्रखंड की 23 पंचायतों के 191 भवनों में 335 मतदान केंद्र बनेंगे।
पटना जिले में पंचायत चुनाव कराने के लिए 25 हजार अधिकारियों और कर्मियों का दिनांक 14 से 24 सितंबर तक दो पाली में ट्रेनिंग होगी। बता दें की पटना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग, हाईस्कूल गर्दानीबाग, कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय यारपुर, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर, राजकीय बालक उच्च मध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर, केबी सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेखपुरा, बीएन कॉलेजिएट उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर, राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र नगर में प्रशिक्षण होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए जिन 170 ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है उनको आज 7 और 10 सितंबर के दिन आयोग की तरफ से ब्रीफ किया जाएगा। ऑब्जर्वर ना केवल उम्मीदवारों के क्रियाकलापों पर नजर रखेंगे बल्कि उम्मीदवारों के दोस्तों रिश्तेदारों के खर्च पर भी उनकी पैनी निगरानी होगी। ऑब्जर्वर की तरफ से तैयार रिपोर्ट आयोग को भेजी जाएगी और वोटिंग के दिन अपने दौरे के कार्यक्रम को भी आवश्यक गोपनीय रखेंगे।