कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बंदीपुर गांव के पास दुर्गावती नदी से 15 वर्षीय युवती की डेड बॉडी मिली है। मौके पर पहुंची रामगढ पुलिस डेड बॉडी को जैसे-तैसे ठेले पर बांध कर थाने लाई। शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। युवती की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के महरो कला गांव की 15 वर्ष की पुष्पा कुमारी के रूप में हुई है। युवती पिछले 28 जून की रात 8 बजे शौच के लिये निकली थी, तभी से ही लापता थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन युवती नहीं मिली तो 30 जून की सुबह मोहनिया थाने को सूचना देने गए, जहां थाना प्रभारी द्वारा डांट कर भगा दिया गया। फिर पीड़ित द्वारा 30 जून की दोपहर मोहनिया थाने को लिखित आवेदन दिया गया। पुलिस द्वारा आवेदन लेकर लड़की को खोजने की बात कह परिजनों को भेज दिया गया।
परिजनों ने दो लोगों को नामजद करते हुए थाने में आवेदन दिया था। लेकिन पुलिस की सुस्ती के कारण नाबालिक लड़की की डेड बॉडी ही मिली। दुर्गावती नदी में बॉडी तैरती देख ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जब बात परिजनों को पता चली तो रामगढ़ थाना पहुंचे, जहां युवती की पहचान की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती तो आज नाबालिक लड़की जिंदा होती। पुलिस ने सदर अस्पताल भभुआ में लड़की का पोस्टमार्टम करा कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए डेड बॉडी परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि लड़की के घरवालों द्वारा दो लोगों को आरोपित बनाया गया है। कानूनी कार्रवाई होगी।