Bihar

आरा में पेड़ से टपकने लगा पानी, जुट गई भारी भीड़, शुरू हुआ भजन कीर्तन…

भोजपुर जिले के एक गांव में पेड़ से पानी टपकता देख लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। तरारी प्रखंड के डुमरिया धर्मदास डिहरी सड़क के किनारे कहुआ के पेड़ से पानी टपक रहा है। गांव की महिला, बच्चे, बूढ़े, पुरूष सभी वहां पहुंच गए और भजन कीर्तन शुरू कर दिए। भजन कीर्तन की आवाज को सुनकर आसपास गांव के सैकड़ों लोग पहुंचने लगे और वहां मेला का नजारा दिखने लगा। दर्जन की संख्या में वहां पूजा-पाठ की दुकानें भी सज गई।

आने वाले सभी लोग पेड़ से टपक रहे पानी को देख रहे थे। डुमरिया गांव के रहने वाले वृत्त केशव नाथ पासवान ने बताया कि धान की खेती में आने के दौरान वो इसी पेड़ के नीचे बैठा करते थे। उसी दौरान उन्होंने देखा कि बिना बरसात के कड़ी धूप में ही इस पेड़ से पानी टपक रहा है। इस बात की जानकारी उन्होंने गांव वालों को दी। मामले को सही पाकर वहां देखने के लिए गांव के लोगों की भीड़ उमड़ गई। सैकड़ों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने ढोलक के साथ गाना-बजाना शुरू कर दिया। 

इस मामले में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ बैज्ञानिक डॉ प्रवीण कुमार द्विवेदी ने बताया कि यह सामान्य प्रक्रिया है। कई पेड़ों के आसपास पानी का जमाव होने से उसके टिशू में इन्फेक्शन होने के कारण गल जाता है। जड़ों के माध्यम से पानी ऊपर तक चल जाता है। फिर डालों से नीचे गिरने लगता है। यह टपकने वाला पानी काफी विषाक्त होता है और इससे दूर रहने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button