Bihar

पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने दिखाया आक्रोश, किया सड़क जाम…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: मामला मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ प्रखंड का है जहां लोग पानी के लिए काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। पीने के पानी के लिए लोगों के बीच त्राहिमाम मचा हुआ है। इससे ग्रामीणों के बीच आक्रोश इस कदर बढ़ गया कि आज यानी शुक्रवार को उन्होंने पटना गया SH:-1 को पूरी तरह से बाधित कर दिया, जिससे कि पटना के SH:1 पर जाम की स्थिति हो गई।

ग्रामीणों ने कहा कि SH:-1 के चौड़ीकरण के दौरान बिना बताए जिस पाइपलाइन से ग्रामीणों को पानी की सप्लाई की जाती है उस पाइपलाइन को पूरी तरह से क्षत-विक्षत कर दिया गया। ग्रामीणों को जो पानी नल जल योजना के तहत मिल रहा था वह मिलना बंद हो गया। ग्रामीणों का साफ कहना था कि अगर काम करना ही था तो पहले पानी सप्लाई वाले पाइप को अच्छे से साइड करना चाहिए था।उसके बाद ही चौड़ीकरण का काम लगाना चाहिए था। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर सरकार पर हमला बोला है। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार पूरी तरह फेल है।

मौके पर धनरूआ अंचलाधिकारी पहुंच गई और उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि आपकी सभी परेशानियों का जल्द निवारण किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीणों को नल जल योजना के तहत पानी की व्यवस्था करवाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button