
बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है. सत्र के आखिरी दिन आज एक बार फिर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है. अग्निपथ योजना के खिलाफ विधानसभा में विपक्षी दल आज भी प्रदर्शन कर रहे हैं. सदन की कार्यवाही जब 11:00 बजे शुरू हुई तो स्पीकर विजय कुमार सिन्हा मौजूद नहीं रहे. उनकी जगह विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने सदन का संचालन शुरू किया.
बीजेपी विधायक दल के नेता व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने विपक्षी विधायकों के हंगामा और नरेंद्र मोदी हाय-हाय करने पर ऐतराज जताया. डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसे सदन नहीं चलेगा. ये लोग नरेंद्र मोदी हाय-हाय के नारे लगा रहे हैं. डिप्टी सीएम के तेवर देख डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी अवाक रह गये. फिर क्या था….एक सेंकड की भी देर नहीं की और सदन की कार्यवाही 2 बजे दिन तक स्थगित कर दी.
आपको बता दें कि 24 जून से शुरू हुआ बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र आज खत्म हो रहा है. सदन में आज प्रश्नोत्तर काल के बाद दो ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर सरकार का जवाब होना है. इसके अलावा कई समितियों की रिपोर्ट भी सदन के पटल पर रखी जानी है.