
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी से राजद विधायक डॉ. अनिल सहनी को फेसबुक पर गुरुवार को अपना एक वीडियो पोस्ट कर दिया। वीडियो देखकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। जमकर खिंचाई की और उनकी शौक पर सवाल खड़े कर दिए।
विधायक ने आराम फरमाते एकदम जॉली मूड वाला वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया। इस वीडियो में वे मुस्कुरा रहे हैं और अपनी जीभ को होंठ पर फेरते हुए दिख रहे हैं। अंदाज बिल्कुल निराला था। अपने होठों को दांत से काट रहे हैं।
पब्लिक ने इस वीडियो पर खूब तरह-तरह के कमेंट करना शुरू कर दिया। फैयाज नाम के यूजर ने लिखा कि विधायक जी की जीभ से लिबलिबा रहे हैं। पंकज के लिखा पार्टी को बदनाम कर रहे हैं, कैसे विधायक हैं। कुश कुमार ने लिखा कैसे विधायक हैं, कुढ़नी का सत्यानाश कर रहे हैं।
नीतीश नाम के एक यूजर ने एक फिल्म का दृश्य शेयर किया। इस पर लिखा था कि तुम्हारे लक्षण हमें ठीक नहीं लग रहे हैं। अमर ने लिखा कोई मजेदार वीडियो देख रहे हैं। इसलिए चटपटा रहे हैं। इस तरह से कई कमेंट किए गए हैं