Bihar

DSP पर रेप के आरोप के बाद अब पीड़िता ने DGP पर लगाया गंभीर आरोप, कहा, डीजीपी सर बोलते हैं, लड़कियां अपनी अदा पर फंसाती हैं…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम में एक युवती अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी। युवती ने एसटीएफ के डीएसपी अमन कुमार के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया था। पीड़िता ने मुख्यमंत्री से कहा कि मैं चार महीने से इन्साफ के लिए भटक रही हूँ लेकिन इसपर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। उसने बताया कि डीएसपी अमन कुमार ने मेरे साथ यौन शोषण किया था।

पीड़िता ने मुख्यमंत्री से कहा कि जब मैं डीजीपी एसके सिंघल के पास शिकायत लेकर पहुंची तो डीजीपी ने कहा कि लड़कियां पहले अपनी अदाओं से लड़कों को फंसाती हैं और फिर बाद में उनके ऊपर आरोप लगाती हैं। यह सुनते ही मुख्यमंत्री ने पीड़िता को पुलिस महानिदेशक के पास भेज दिया जहां आगे की कारवाई की जाएगी। पीड़िता जिस डीजीपी की शिकायत लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंची थी मुख्यमंत्री ने उसे उसी डीजीपी के पास भेज दिया।

पीड़िता ने कहा, व्हाट्सअप पर अश्लील मैसेज भेजते थे DGP

आपको बता दें कि ये मामला जून महीने का है। पीड़िता लॉ की छात्र है। उसने बिहार पुलिस के अधिकारियों से यह शिकायत की थी कि डीएसपी अमन कुमार ने मेरे साथ गन्दा काम किया था। साथ ही उसने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने अबतक इसपर कोई कदम नहीं उठाया है। इसी दौरान वो मदद की गुहार लगाते डीएसपी के पास पहुंच गई। डीएसपी ने उससे मोबाइल नंबर ले लिया और उसे अश्लील मैसेज भेजने लगा।

DGP की पत्नी का पीड़िता पर आरोप

वहीं दूसरी तरफ डीएसपी की पत्नी ने मामले में नया मोड़ ला दिया है। उसने पीड़िता पर ही आरोप लगा दिया और कहा कि छात्रा उसके पति काे प्रताड़ित और ब्लैकमेल कर रही है। साथ ही पत्नी ने यह भी कहा कि वह पति का माेबाइल लेकर उस पर मैसेज कर देती थी। लड़की मेरे पति को ब्लैकमेल कर पैसे मांगती है। जब उसे कुछ हाथ नहीं लगा तो मेरे पति पर ही गलत आरोप लगा दिया। डीएसपी की पत्नी ने इसकी शिकायत महिला हेल्पलाइन में भी की है।

Related Articles

Back to top button