Bihar

नये कोइलवर पुल पर अक्टूबर से दौड़ने लगेंगी गाड़ियां…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क पटना : बिहार के जिलवासियों के लिए बिहार सरकार के तरफ से नई शौगात मिलने जा रही है। कोइलवर – बक्सर फोरलेन सड़क इसी साल बन कर तैयार हो होने वाला है। इसका मुख्य हिस्सा करीब 23.50 किमी लंबे दानापुर – बिहटा एलिवेटेड रोड बनाने के लिए केंद्र सरकार से DPR की मंजूरी का अब इंतजार है। मंजूरी के बाद एजेंसी का चयन कर इसी साल का निर्माण कार्य शुरू दी जाएगी। आशंका है कि 2024 में इस एलिवेटेड रोड पर आवागमन शुरू कर दिया जायेगा।

इसके बनने से पटना और बिहटा की दूरी काफी कम हो जायेगी। इस एलिवेटेड रोड राज्य का सबसे बड़ा रोड में गिनती किया जायेगा। कोइलवर – बक्सर फोरलेन सड़क का ही हिस्सा सोन नदी पर कोइलवर में छह लेन का नया पुल बनकर तैयार हो चूका है। तीन लेन पर पहले ही आवागमन शुरू हो चुका है। अन्य तीन लेन पर अगले महीने से आवागमन शुरू कर दिया जायेगा।

कोइलवर – बक्सर फोरलेन सड़क तीन हिस्सों में बन रही है। कोइलवर – बक्सर फोरलेन परियोजना का काम तीन भागों में किया जा रहा है। पहले भाग में पटना से कोइलवर तक की 33 किमी है। दूसरे भाग में कोइलवर से आरा ( भोजपुर ) तक 44 किमी है और तीसरे भाग में आरा ( भोजपुर ) से बक्सर तक 49.90 किमी की लंबाई में सड़क बनाई जा रही है। बिहटा और कोइलवर के बीच बनेगी 4 कि.मी की सड़क। बिहटा और कोइलवर के बीच करीब चार किमी लंबी सड़क की मंजूरी हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा दे दिया गया है।

इसका अलग से टेंडर कर निर्माण एजेंसी के माध्यम से NHAI जल्द निर्माण शुरू करायेगा।

Related Articles

Back to top button