
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में श्रुति शर्मा पहला स्थान लाकर टॉपर बनी है। दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला थर्ड टॉपर बनी हैं। बिहार के भी कई छात्रों सफलता प्राप्त की है। कटिहार जिले के अमन अग्रवाल को 88वां रैंक आया है। अमन कटिहार के राज हाता के रहने वाले हैं। इनके पिता का नाम दुर्गा लाल अग्रवाल है.
मेंस एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को यूपीएससी की ओर से इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। इंटरव्यू 5 अप्रैल से 26 मई, 2022 तक आयोजित किया गया था। जिसके बाद अब इसके फाइनल रिजल्ट को जारी कर दिया गया है। इससे पहले आयोग द्वारा 17 मार्च को सिविल सेवा (मेंस) परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित किया गया था।

टॉपर लिस्ट
1- श्रुति शर्मा
2- अंकिता अग्रवाल
3- गामिनी सिंगला
4- ऐश्वर्या वर्मा
5- उत्कर्ष द्विवेदी
6- यक्ष चतुर्वेदी
7- सम्यम जैन
8- ईशिता राठी
9- प्रीतम कुमार
10- हरकिरत सिंह रंधावा