Bihar

JDU की चुनावी तैयारी, चुनाव को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा, जानिए डिटेल में…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: कल यानी रविवार को हुई जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें मुख्य रूप से नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताए जाने वाले प्रस्ताव को लेकर चर्चा हुई। अधिकारिक बयान के मुताबिक नीतीश को प्रधानमंत्री पद का दावेदार नहीं बताया गया। वही दूसरी और पार्टी एजेंडा तय करने में लगी हुई जिससे माना जा सकता है की जदयू चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।

उपेंद्र कुशवाहा ने चुनावी तैयारियां शुरू करने को कहा

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमें चुनाव की तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए। राष्ट्रीय परिषद को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने चुनाव की तैयारियां शुरू करने की संकेत दे दी। कुछ देर चुनावी चर्चा कारण के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं तो वहां गठबंधन की चिंता किए बिना हमें तैयारियों में जुट जाना चाहिए।

जदयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने के लिए नितीश को जाना होगा बाहर

आपको बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को बिहार से बाहर निकल कर जदयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने की भी बात कही। उन्होंने कहा की नितीश कुमार ने बिहार में बहुत काम किया है। बिहार में आज जो कुछ है नितीश कुमार की वजह से है। अब वक़्त आ गया है की नितीश कुमार बिहार से बहार निकल कर जदयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलवाए।

Related Articles

Back to top button