मोतिहारी से बड़ी खबर आ रही है। यहां अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने अखबार लदे कमांडर जीप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि घटना स्थल पर ही चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुच शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। इस दौरान गाड़ी पूरी तरह से बर्बाद हो गई है, वहीं गाड़ी में लदे अखबार सड़क पर पड़े हुए थे, जो घटना का भयावहता को बताते हैं।
घटना सूगैली थाना क्षेत्र के छपवा मोतिहारी मुख्य मार्ग के छगरहा की बतायी जा रही है ।जहां बुधवार अहले सुबह अखबार लेकर जा रही जीप को अज्ञात गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी जीप का अगला हिस्सा पूरी तरह से बर्बाद हो गया। वहीं गाड़ी में बैठे तीन लोगों ने मौके पर ही हो गई। की बतायी जा रही है। पुलिस ने मृतकों की पहचान 1.गुड्डू ठाकुर सचिन भगवानपुर मुजफ्फरपुर, 2.मदन पांडे ग्राम पिउनी बाग थाना नगर बेतिया, 3.नसरुद्दीन शेख ग्राम झुमका बहरा थाना सिकटा जिला पश्चिमी चंपारण के रूप में की गई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुटी है।