
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: खबर मुजफ्फरपुर जिले की है जहां एक हादसे ने 1 युवक की जान ले ली। बताया जा रहा है की तेज रफ़्तार से आ रही एक वाहन ने चाचा-भतीजे को कुचल दिया। भतीजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

चाचा इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती, हालत नाज़ुक
मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र में एक गैस प्लांट के पास तेज रफ़्तार से आ रही वाहन ने चाचा और भतीजे को कुचल दिया है। भतीजे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल हैं। चाचा का नाम मोहन चौधरी बताया जा रहा है जिन्हे पास के अस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती करा दिया गया है।
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
वहीं मृत भतीजे का नाम ऋतुराज बताया जा रहा है जो की सरैया थाने क्षेत्र के बहिलवारा गोविंद पंचायत के भटौलिया गांव के रहने वाले थे।घटना की खबर सुनते ही परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं सूचना पा कर करजा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और मामले की तफ्तीश में जुट गयी है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोग वाहन चालक को पकड़ने की गुहार लगा रहे हैं।