
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क पटना : बिहार की राजधानी पटना में तेज रफ़्तार में बक्सर – पटना मुख्य मार्ग NH 30 पर तेज रफ़्तार में बाइक चला रहे दो युवकों की मौत हो गई। बता दें की डिवाइडर से टकराने के कारण दोनों की मौत हुई है। वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना बिहार की राजधानी पटना के पटना सिटी इलाके की बताई जा रही है। यह घटना फतुहां थाना क्षेत्र के ROB के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी है।
इस हादसे में दो लड़कों की मौत हो गई है। सूत्रों ने बताया कि दो युवक तेज रफ्तार बाइक पर सवार थे। इसी दौरान बख्तियारपुर फोरलेन के सुपनचक स्थित पूजा ढाबा के पास इनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमे दोनों युवक की जान चली गई है।
इस सड़क हादसे के बाद दोनों युवक बेसुध होकर रोड पर गिर गए। इस दौरान वहां पेट्रोलिंग पर निकली हुई पुलिस ने दोनों युवकों को आनन-फानन में फतुहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया। जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। एक मृतक की पहचान मनीष कुमार के रूप में की गई है। जो की पटना सिटी का रहने वाला बताया गया है।
वहीं फतुहां थाना के दारोगा रामबालक शर्मा के अनुसार दूसरे युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से फतुहां से पटना की तरफ आ रहे थे। घटना की जाँच में जुटी पुलिस।