
Patna, The India Top: राजधानी पटना से बड़ी खबर प्रकाश में आ रही है, जहां एक गड्ढे में गिरने से दो साल की मासूम की जान चली गई। घटना पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र स्थित मिरचाई घाट के समीप की बताई जा रही है। घटना से गुस्साए लोगों ने शहीद भगत सिंह चौक के पास अशोक राजपथ को जाम कर जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र स्थित मिरचाई घाट के पास दो साल की मासूम बच्ची खेलने के दौरान पास ही मौजूद एक गड्ढे में गिर गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों ने रोना-बिलखना शुरू कर दिया। बड़ी मुश्किल से बच्ची को गड्ढे से निकाला गया और उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश तब तक बच्ची में दम तोड़ दिया था। मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई।