Bihar

भीषण रोड एक्सीडेंट में दो लोगों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क सारण : बिहार के सारण जिले में भीषण रोड एक्सीडेंट में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना के बाद से परिजनों में मातम छा गया है। यह मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

यह घटना सारण जिले के गड़खा थाना के महमदा इलाके की बताई गई है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि एक तेज रफ़्तार अज्ञात गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गया। घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई। लोगों ने इस धटना की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस को सूचना मिलने पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान उसी इलाके के प्रभु मांझी और अनिल के रूप में की गई है।

Related Articles

Back to top button