
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: औरंगाबाद पुलिस को गांजा तस्करों के बारे में गुप्त सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने तलाशी शुरू कर दी। तलाशी के बाद पुलिस ने दो करोड़ का गांजा बरामद किया है। इस बात की जानकारी औरंगाबाद के पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने दी।

बताया जा रहा है कि बारूण पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा की बड़ी खेप विशाखापट्नम से निकली है जो एनएच-2 जीटी रोड से होते हुए बिहार के भोजपुर जिले जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने निगरानी शुरू कर दी और एनएच पर तलाशी की। जांच करते वक़्त पुलिस को एक तेल से लोड टैंकर पर शक हुआ।पुलिस ने तुरंत वाहन की तलाशी ली तो टैंकर के भीतर गांजे से भरा पांच-पांच किलो का 401 पैकेट बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि गांजे का वजन 2005 किलो है। पुलिस ने टैंकर को हिरासत में ले लिया है साथ ही दो गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। टैंकर का ड्राइवर मिथिलेश पासवान भोजपुर के नवादा बेन गांव का रहने वाला है जबकि शिवकुमार महतो बीबीगंज गांव में रहता है। पुलिस द्वारा आगे की कारवाई की जा रही है।