
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: भारतीय रेलवे में बिना टिकट वाले यात्रियों से जुर्माना वसूलना आम बात है। यह खबर एक ऐसे TTE की है जिसने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में बिना टिकट सफर कर रहे लोगों से जुर्माना वसूल कर उसके हाथ पर सिग्नेचर कर दिया। आपको बता दें की यह टिकट भारतीय रेलवे द्वारा नहीं बल्कि TTE द्वारा जारी किया जाता है। यह टिकट कागज़ पर नहीं, लोगों के हाथ पर बनाई जाती है। TTE बिना टिकट वाले लोगों से जुर्माना वसूलता है और उसके हाथ पर सिग्नेचर कर देता है।

प्रति यात्री वसूला 600 का जुर्माना
26 अगस्त के दिन बक्सर में स्वतंत्रता सेनानी में TTE ने जब चेकिंग शुरू की तो बहुत सारे यात्री बिना टिकट ही यात्रा कर रहे थे। खासकर डी-3 डिब्बे में बिना टिकट के ज्यादा यात्री मिले। TTE ने उनसे 600 रूपये जुर्माना वसूलकर उनके हाथों पर सिग्नेचर कर दिया। TTE ने उनसे कहा की यात्रा के दौरान अब कोई दूसरा TTE आपको परेशान नहीं करेगा। हालांकि लोगों को इस बात का डर था कि किसी दूसरे TTE को भी जुर्माना ना देना पड़े। TTE ने इसपर कहा की कोई आए तो अपना हाथ दिखा देना। कोरोना काल में भारतीय रेलवे को काफी नुक्सान झेलना पड़ा है। 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ट्रेनें चलाई जाने पर टिकट की बिक्री काम हो गयी थी। तो वहीं दूसरी ओर TTE लोगों के हाथ पर सिग्नेचर कर जुर्माना वसूलते दिख रहे थे।