
देश को अपना नया राष्ट्रपति मिल गया है. एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू देश की प्रथम नागरिक चुनी गई हैं. उन्हें पक्ष-विपक्ष के नेता बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. ट्विटर पर बधाई संदेश देने के बाद तेजस्वी यादव जमकर ट्रोल हो रहे हैं. द्रौपदी मुर्मू को मूर्ति बताने संबंधी तेजस्वी के बयान पर लोग तरह-तरह से कमेंट कर रहे हैं.
गोपाल सनातनी नामक एक यूजर ने लिखा, “तेजस्वी यादव ने द्रौपदी मुर्मू को ‘मूर्ति’ बताया था. हमने कभी उन्हें बोलते नहीं सुना. आज ध्यान से सुन लेना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलेगी.” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “कैसा लग रहा है..? बिना वोट दिए शुभकामनाएं देना पड़ रहा है.
बता दें तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों कहा था कि उन्हें देश के लिए एक सशक्त राष्ट्रपति चाहिए जो वर्तमान परिस्थिति में हालात पर काबू पा सके. हमें मूर्ति नहीं चाहिए. तेजस्वी का कहना था कि उन्होंने द्राैपदी मुर्मू को बोलते नहीं सुना. विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा ने तो अपनी बातें रखी थी. लेकिन एनडीए की राष्ट्रपति प्रत्याशी ने एक शब्द नहीं कहा.