Bihar

रामविलास पासवान की पहली बरसी पर चिराग पासवान ने दी श्रद्धांजलि…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक स्व. रामविलास पासवास की आज पहली बरसी है। इस मौके पर रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने कई नेताओं को न्योता भेजा था। चिराग ने अपने पूरे परिवार के साथ अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। रामविलास पासवान के भाई और चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस ने भी बरसी में हिस्सा लेकर अपने स्वर्गीय भाई को श्रद्धांजलि दी। चिराग पासवान के साथ उनकी मां रीना पासवान, बड़ी मां राजकुमारी देवी समेत परिवार के कई अन्य लोग भी शामिल थे।

दरअसल चिराग पासवान ने पटना स्थित श्रीकृष्ण पुरी आवास पर अपने पिता स्व. रामविलास पासवान की बरसी का आयोजन किया है। कुछ ही देर पहले बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने भी आवास पर पहुंचकर रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। राजनीतिक लड़ाई को भूलकर कई नेताओं ने इस बरसी में हिस्सा लिया और स्वर्गीय रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी।

कई अन्य दल के नेताओं की भी आने की सम्भावना है। थोड़ी ही देर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी आवास पर पहुंचने वाले हैं। इस बात को लालू प्रसाद यादव ने साफ़ किया था कि तेजस्वी यादव इस बरसी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि की और उन्हें नमन किया।

Related Articles

Back to top button