
Patna, The India Top: बीते कई दिनों से राजधानी पटना में पावर कट का सिलसिला जारी है। वहीं आज यानी मंगलवार को पटना के कई इलाकों में बिजली कटी रहेगी। इसका कारण नाला उड़ाही और मेंटेनेंस बताया जा रहा है। इसको लेकर बिजली कंपनी की ओर से पहले से ही सूचना जारी कर दी गई है।
आपको बता दें कि पटना का गोकुल पथ फीडर सुबह 7.30 बजे से 9 बजे तक बंद रहेगा। इस वजह से गोकुलपथ नाला पर, वेनू विहार कालोनी, एडीएम रोड, महेशनगर, रवि चौक, सीताराम पथ, नार्थ पटेलनगर रोड एक से आठ तक, बाबा चौक, बैंक कालोनी, केसरी नगर, मुर्गी फार्म, पंचमंदिर के आसपास बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच को-आपरेटिव फीडर बंद रहेगा, जिसके कारण रामलखन पथ, इंदिरा नगर, आरएमएस कालोनी, बिग्रहपुर, चांगर के आसपास बिजली कटी रहेगी।