
Patna, The India Top: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर प्रकाश में आ रही है, जहां ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा फतुहां रेलवे गुमटी के पास की बताई जा रही है। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि दादी और पोता-पोती रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई और तीनो दुघ्टनाग्रस्त हो गए। इस हादसे में जहां तीन की स्पॉट डेथ हो गई वहीं दूसरी ओर एक की बाल-बाल जान बची है।