
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क सारण : बिहार के सारण जिले में ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई है। हालांकि यह घटनाएं अलग-अलग जगहों पर घटी है। इधर मृतकों के परिजनों में मातम छाया हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस पहुँच कार शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें की पहली घटना छपरा-सोनपुर रेलखंड के छपरा ग्रामीण स्टेशन के पास घटी है। हादसा उस वक्त हुआ जब स्टेशन पर खड़ी पार्सल वैन के नीचे से एक व्यक्ति लाइन पार करने की कोशिश की। इसी दौरान अचानक से पार्सल वैन खुल गया।
ट्रेन के अचानक खुल जाने से वह व्यक्ति चक्के के नीचे फंस गया और उसका शरीर दो टुकड़ो में बंट गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी तुरंत राजकीय रेल पुलिस और आरपीएफ टीम को दी। इसके बाद प्रशासन मौके पर पहुंचकर टीम ने जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल तुरंत भेज दिया है। मृतक की पहचान पश्चिमी रौजा निवासी 75 वर्षीय कृष्णा के रूप में की गई है।
- वहीं दूसरी घटना छपरा-सिवान रेलखंड के कोपा स्टेशन के पास घटी है। यहां एक किशोरी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृत किशोरी की पहचान पियानो टोला निवासी मूरत राय की 17 वर्षीय पुत्री मधु कुमारी के रूप में कली गई है।
3. छपरा-बलिया रेलखंड पर छपरा जंक्शन के पूर्वी छोर पर बरहमपुर डाला के समीप घटना घटी है। यहां से एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल तो भेज दिया है। लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं किया गया है।