
Patna : स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से 8 हजार लोगों की इस साल (2023-24)उद्योग स्थापना के लिए 10 लाख का ऋण दिया जाएगा। इसके लिए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक आवेदकों की मदद करेंगे।
राज्य में अधिक से अधिक लाेगाें काे उद्यमी बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। राज्य सरकार का फोकस अब स्वरोजगार के लिए लोगों को प्रेरित करने की है, ताकि वे दूसरे के लिए रोजगार का सृजन कर सकें। इसके लिए राज्य सरकार खासकर उद्योग विभाग कई योजनाएं चला रहा है। इसमें मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति योजना और अति पिछड़ा उद्यमी योजना पहले से चल रही है।मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत प्रति योजना 2000 उद्यमियों को यानी 8000 उद्यमियों को वित्तीय मदद से लेकर दूसरी तरह की हैंड होल्डिंग की जाएगी। इस योजना के लिए आबादी के हिसाब से जिलावार लक्ष्य तय किए जाएंगे।
यह भी पढ़े : मौका: जीविका की महिलाएं बनेंगी विद्या दीदी, मिलेगी अहम जिम्मेदारी…
मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत महिलाओं को नया उद्यम शुरू करने के लिए सरकार कुल 10 लाख रुपए तक ऋण देगी। इसमें योजना की कुल लागत का 50 फीसदी या अधिकतम पांच लाख रुपए तक अनुदान मिलेगा। वहीं पांच लाख रुपए बिना ब्याज के दिए जाएंगे। यह धनराशि लाभुकों को 84 किस्तों में लौटानी होगी।
राज्य सरकार ने एससी-एसटी और अति पिछड़ा वर्ग की तर्ज पर अब सभी वर्ग के युवाओं में उद्यमिता के विकास को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना शुरू की है। उन्हें उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसमें योजना की कुल लागत का 50 फीसदी या अधिकतम पांच लाख रुपए तक अनुदान मिलेगा। वहीं पांच लाख रुपए एक फीसदी ब्याज पर दिए जाएंगे। यह धनराशि लाभुकों को 84 किस्तों में लौटानी होगी।