
बिहार में शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें BA पार्ट वन के स्टूडेंट फर्श पर दरी बिछाकर बैठे हैं और एग्जाम दे रहे हैं। कॉलेज के बरामदे में दरी बिछाकर छात्रों को बैठाया गया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्र मनमाने तरीके से एग्जाम दे रहे हैं। कोई दरी पर लेटा हुआ है तो कोई किसी तरीके से बैठा हुआ है। लेकिन कैमरा देखते ही सभी चौकन्ने हो जाते हैं.
पड़ताल करने पर पता चला कि वीडियो वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के समता कॉलेज जंदाहा का है। बताया गया कि एक 11 मई से 29 मई तक बीए पार्ट वन के कॉमर्स, साइंस और आर्टस का एग्जाम होना है। इसके लिए समता कॉलेज जंदाहा में 4 कॉलेज के छात्र छात्राओं का सेंटर पड़ा है। बताया गया कि कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज में वीडियो बनाने पर रोक लगा रखा है।
इसके बाद एग्जाम देने गए किसी छात्र ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो वायरल हो रहा है। साथ ही एक छात्र का वयान भी है जो कमियों के विषय मे कह रहा है। वीडियो में दर्जनों छात्राएं गोलबंद होकर दरी पर बैठकर एग्जाम देते हुई नजर आ रही हैं। वही इस विषय पर एग्जाम दे रहे छात्र ने अपना नाम छुपा कर बताया कि बहुत बैड फील हो रहा है नीचे बैठकर एग्जाम देने में परेशानी भी हो रही है लेकिन क्या करें मजबूरी है.