
Patna, The India Top: राजधानी पटना में एसटीइटी अभ्यर्थियों में एक बार फिर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सातवें चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर एस सी ई टी अभ्यर्थी यह प्रदर्शन कर रहे हैं। ये अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास के लिए निकले थे लेकिन पुलिस ने इन्हें सचिवालय के पास रोक लिया है।
बिहार में फिलहाल छठे चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी किया गया है। फिलहाल सरकार सातवें चरण की बहाली प्रक्रिया को लेकर इस बात का इंतजार कर रही है कि छठे चरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। कोर्ट ने आदेश दिया था, जिसके बाद एक बार फिर से शेड्यूल जारी करना पड़ा है। एसटीइटी अभ्यर्थी अब सड़क पर उतर आए हैं।
एसटीइटी अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार और विभाग ने उन्हें कोई जवाब दिया है। जब भी वह सातवें चरण की बहाली को लेकर सवाल पूछते हैं तो कहा जाता है कि छठे चरण की प्रक्रिया पहले पूरी होगी उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया की शुरुआत होगी। अभ्यर्थियों का आक्रोश चरम पर देखा जा रहा है।