
देश के अन्य हिस्सों के साथ ही बिहार के लोगों को भी तेज धूप और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. भीषण तपिश के बीच बिहार में मौसम ने अचानक से करवट बदला है. प्रदेश के कई जिलों में आसमान में अचानक से काले-काले बादल घिर आए और सूरज दादा बादलों की ओट में छिप गए. कुछ जिलों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हुई, जबकि कुछ जिलों में काले बादल छाने के साथ ही तेज हवा चलने लगी. इससे गर्मी का सामना कर रहे लोगों ने राहत की सांस ली है. गुरुवार को सुबह की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई. बुधवार देर शाम कई प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई थी. फिलहाल मौसम में आए अचानक बदलाव से पारा भी नीचे गिरा है.
अरवल में गुरुवार दोपहर को अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया. सुबह से लोगों को तेज धूप और गर्मी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मौसम में बदलाव आ गया. तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. आंधी के साथ बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट आ गई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. दूसरी तरफ, नवादा में भी तेज हवा के साथ बारिश होने की सूचना है. नवादा जिले के कई इलाकों में पहले धूल भरी आंधी चलने लगी और उसके बाद बारिश शुरू हो गई. बढ़ते तापमान से परेशान लोगों ने इससे राहत की सांस ली है. तापमान में गिरावट आने के कारण मौसम में ठंडकपन घुल गया.