Bihar

समोसा खाने गए युवक के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, सौभाग्यवश बची जान

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: बिहार के बक्सर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिससे लोगों की रूह काँप जाए। यह घटना बक्सर रेलवे स्टेशन की है जहां बक्‍सर स्‍टेशन पर जैसे ही अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस रुकी। ट्रेन में सफर कर रहा एक युवक बक्सर के प्लेटफार्म नंबर 1 पर समोसा खाने के लिए उतरा था। युवक को वापस लौटने में थोड़ी देर हो गयी। युवक के वापस लौटने तक उसकी ट्रेन खुल चुकी थी। युवक ने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कि मगर ट्रेन की रफ़्तार तेज हो चुकी थी। दुर्भाग्यवश वो ट्रेन के नीचे आ गया। बताया जा रहा है कि युवक सासाराम का रहने वाला था।

थोड़ी देर आराम के बाद दूसरी ट्रेन से वापस गया युवक

इस हादसे के बाद युवक को चोट भी आई थी। थोड़ी देर आराम करने के बाद युवक को दूसरी ट्रैन से भेज दिया गया। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया की हमें देखकर ऐसा अनुमान हुआ था कि उसकी जान चली गयी होगी मगर युवक ज़िंदा बच गया।

Related Articles

Back to top button