
Begusarai, The India Top: बेगूसराय में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ज़मीन विवाद में एक युवक को पहले बंधक बनाया और हाथ पैर को खंभे से बांध दिया। इतना ही नहीं, बदमाशों ने उसे लात जूतों व मुक्कों से मारा। उसे बेरहमी से पीटा जा रहा था और युवक चीखता चिल्लाता रहा। हैरान करने वाली बात तो यह है कि मौके पर कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने मदद के लिए आगे आने की कोशिश नहीं की।
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि युवक को बांधकर पीटा जा रहा है और युवक दर्द से कराह रहा है। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र की है। कल यानी बुधवार की शाम इस घटना को अंजाम दिया गया। इस पिटाई से एक नहीं बल्कि तीन लोग शिकार होकर जख्मी हो गए। पीड़ितों में गंगा राम का पुत्र रामप्रीत महतो, राजाराम महतो व चंदन कुमार का नाम शामिल है।
घटना के संदर्भ में रामप्रीत ने बताया कि लगभग दर्जनों लोगों ने आकर उसके परिवार को निशाना बना लिया। उसके तीन भाइयों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपी उसके भाई को उठाकर ले गए और हाथ-पैर बांधकर उल्टा लटका दिया और क्रूरता की हदें पार करते हुए बेरहमी से पिटाई करने लगे। फिलहाल सभी घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं दूसरी ओर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।