
The India Top Desk: भाजपा और जदयू की सीटों के बटवारे को लेकर सहमति बन गई है. जानकारी क मुताबिक़ 50-50 के फॉर्मूले पर सीटों का बटवारा किया जाएगा. हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक घोषणा होनी बाकि है. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व से बायत करके इसकी घोषणा जदयू के साथ करेगी. दरसअल जदयू सहृय से ही 50-50 फॉर्मूले पर सीटों के बटवारे की बात कर रही थी. लेकिन बीजेपी ने पहले 13 विधान परिषद सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।
अब सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक दोनों दलों के बीच 50-50 के फार्मूले पर बातचीत लगभग बन गई है। अब बीजेपी 12 और जेडीयू भी 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. यानि इसका साफ मतलब है की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी को NDA के तहत एक भी MLC सीट नहीं मिलेगी.